पालिका अध्यक्ष व ईओ का नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा होगा सम्मान
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
नगर पालिका गंगापुर द्वारा सफाई वह अन्य क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए 11 जनवरी को दिल्ली में पालिका अध्यक्ष व ईओ को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत सफाई में अन्य क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए गंगापुर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली व अधिशासी अधिकारी गणपत लाल खटीक को दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर (आईटीपीओ) में सम्मानित किया जाएगा ।यह पुरस्कार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत हुए सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जा रहा हैं यह पुरस्कार शहरी सौंदर्यकरण, कचरे का निष्पादन, शौचालय की व्यवस्था ,आम जन के प्रति जागरूकता ,समस्त शहर व्यवस्था के घटकों के आधार पर किया गया है। अजमेर मंडल की मात्र 6 नगर परिषद व नगर पालिका का चयन किया गया निरीक्षण रेकिंग के आधार पर गंगापुर पालिका को यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है