श्री चारभुजा नाथ जी के अमावस्या पर सुंदरकांड पाठ व पौष बड़ा का लगाया भोग।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अमावस्या के अवसर पर श्री चारभुजा नाथ जी के पौष बड़ा का भोग लगाया व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। एडवोकेट गौतम कुमार बम्ब, अशोक कुमार बम्ब, प्रकाश कुमार बम्ब, विवेक बम्ब, निमेष बम्ब, चिराग बम्ब की ओर से अमावस्या के अवसर पर चारभुजा जी के मंदिर मे पोष बड़ा कार्यक्रम एवं सुन्दर कांड का संगीत मय पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान बसंती लाल काल्या,मांगीलाल सेठी,सत्यनारायण राठी, महावीर शारदा,चैनसिंह चपलोत, राजकुमार मेडतवाल,भागचंद नाबेड़ा, सत्येंद्र गर्ग,ओमप्रकाश कुमावत,राजेंद्र चोरडिया,गोपाल वैष्णव,प्रदीप चौधरी, महावीर चोरडिया,चेतन पाराशर,शिव प्रकाश कास्ट,सतीश पाराशर, सुरेश दादीच,अविनाश, राहूल चोरडिया, शिव सिंह राठौड़, श्याम पाराशर, अशोक कावड़िया, कमलेश लढा, हर्षित धम्माणी, कमल शर्मा, रमेश सोनी, शरद मेहता,रामदयाल भजन गायक व पार्टी एवं महिला शक्ति आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। पौष बड़ा का प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया।