शनि देव मन्दिर में पोष बड़ा महोत्सव कल
मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा पीवणिया तालाब स्थित शनि देव मन्दिर मे पौष बडा महोत्सव को लेकर सभी श्रद्धालुओं द्वारा एक मीटिंग रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कल दिनांक 13 जनवरी शनिवार को शनि देव मंदिर में दोपहर 12:15 बजे पंडित सुनील भट्ट द्वारा शनि प्रतिमा पर तेल अभिषेक कराया जाएगा उसके बाद पुजारी जगदीश रामकुमार द्वारा महा आरती का आयोजन होगा आरती के बाद मंदिर में हलवा और पौष बड़े का भोग लगाया जाएगा महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया है मीटिंग में शाहपुरा के भक्त सत्यव्रत वैष्णव गीतकार सत्येंद्र मंडेला वकील तेज प्रकाश पाठक सुरेश चंद्र लोकेंद्र शर्मा पार्षद मोहन गुर्जर रितेश राजेश जोशी पूर्व पार्षद बीरबल पवार शिव प्रकाश जोशी कवि दिनेश बंटी आदि गणमान्य उपस्थित थे सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से निवेदन है कार्यक्रम में पधारे