मकर संक्रांति पर गौमाता व श्वानों को खिलाया जायेगा 600 किलो खरमा लापसी ।
शिवगंज – मकर संक्रान्ति पर रायचंद कॉलोनी सेवा समिति द्वारा गायों व श्वानों के लिये
करीब 6 क्विटंल खरमा – लापसी बनाया जायेगा जो छावणी एवं आसपास के गांवों में
समिति के कार्यकत्ताओं द्वारा वितरित किया जायेगा ।
गत 5 वर्षों से रायचंद कॉलोनी सेवा समिति द्वारा धर्मप्रेमी बंधुओं के सहयोग से
सफलतम यह आयोजन किया जा रहा है जिसमे रायचंद कॉलोनी के समस्त निवासियों सहित
अन्य धर्मप्रेमी सज्जनों द्वारा भरपूर सेवा-सहयोग प्राप्त होता है। साथ ही सेवा समिति द्वारा
कोरोना की शुरुआत मार्च 2020 से करीब पौने चार साल से लगातार प्रतिदिन श्वानों के लिये
15-20 किलो रोटिया – खरमा भी बनाया जाता है जिसमें कॉलोनी की माता-बहनो व अन्य
का सहयोग रहता है व जन सहयोग से बटूक रसोडा संचालित हो रहा है।
हर अमावस्या – पूर्णिमा को करीब 100 किलो लापसी-खरमा बनाकर गौमाता व श्वानों को
खिलाया जाता है। समिति द्वारा वर्ष भर में गायों को हरा चारा, पक्षियों को चुग्गा, बन्दरों-श्वानों
को खाद्य सामग्री व कीडीनगरा भी दिया जाता है।
आयोजन के लिये मोहनलाल सोनी, राजाराम, नेनमल जैन दीपक अग्रवाल,
सुरेश ओसवाल, रुपाराम मीणा भरत कुमार घांची, प्रदीप अग्रवाल, कालुराम सुथार,
ओम प्रकाश कुमावत, देवेन्द्रसिंह पार्षद शंकर कुमावत, पार्षद राजेश अहीर
पुजारी छगनलाल सहित अन्य साथी तैयारियों में लगे हुए है।
सचिव – दीपक अग्रवाल थ्री पी