पुराना भीलवाड़ा में मकर संक्रांति उत्सव हर्षोल्लास से मनाया
भजन खेलकूद एवं स्नेह मिलन आयोजित हुआ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 15 जनवरी भदादा मोहल्ला विकास समिति, पुराना भीलवाड़ा द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मकर संक्रांति महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया
महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भदादा मोहल्ला विकास समिति के सभी सदस्य प्रातः एकत्रित होकर तप लगाया गया जिसमें सभी ने आपस में शुभकामनाएं दी इस उपलक्ष में महिला मंडल की महिलाओं ने भजन कार्यक्रम पेश किया
साय कालीन वैला में प्राइवेट रिजॉर्ट पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं सितोलिया, क्रिकेट के साथ स्नेह मिलन आयोजित किया गया ,इस अवसर पर प्रहलाद राय व्यास, कैलाश भदादा,दिनेश भदादा, मनीष भदादा, लोकेश समदानी, लादी देवी समदानी, गीता भदादा, सुशीला ,कौशल्या, रेखा भदादा,सुमित्रा भदादा ,उषा समदानी, रेखा, सरोज समदानी,सावित्री, डिंपल भावना, मानसी उपस्थित