क्षेत्र में श्री माधव गौ उपचार केन्द्र की टीम पीड़ित गौवंशो की ले रही है सुध, कर रही है उपचार
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केन्द्र की टीम क्षेत्र के पीड़ित गौवंशो की ले रहे हैं सुध, निशुल्क कर रहे है उपचार। पालिका क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में एक गाय सड़क पर बने पानी के होद में गिर गई इसी तरह मोदी पैलेस के पास दो बैल रात को लड़ने से एक बैल गंभीर घायल हो गया सूचना पर दोनों गौवंशो का श्री माधव गौ उपचार केंद्र टीम के पंडित मुकेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, जगदीश चौबे, नवनीत जांगिड, शिवराज सिंह द्वारा पीड़ित गौवंशो का समाजसेवी संपत सुराणा की क्रेन वाली गाड़ी में रेस्क्यू कर उपचार केंद्र लाकर LSA अंकित गर्ग, देवराज गुर्जर द्वारा उपचार किया गया। इस दौरान वार्ड वासी मौजूद थे।