कल्याणपुरा ( ढिकोला) में अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त अक्षत कलश यात्रा आज कल्याणपुरा गांव में पहुची जहा पर ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत कर पुरे गांव में गाजे बाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली गांव की महिलाओं व बालिकाओं ने सिर पर कलश लेकर पुरे गांव में भ्रमण किया हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया कि 500 वर्षों के कालखंड के संघर्षों के बाद भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है जिनकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है हनुमान धाकड़ इस मौके पर श्री राम मंदिर के इतिहास के बारे में बताया एवं कार्यक्रम में जिला संयोजक हनुमान धाकड़, तहसील संयोजक मोहन , रामानंद ,लोकेश ,हरिकिशन , सुरेश , ग्राम संयोजक शिवराज मीणा, कल्याण मीणा ,कालू मीणा, रामलाल शर्मा ,दिल खुशी ,मुकेश ,भोजराज, एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालू मीणा आदि कई ग्रामवासी उपस्थित थे