श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति की बैठक आयोजित।
=======
गुलाबपुरा = श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति बैठक एडवोकेट गोपाल वैष्णव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मंदिरों के समिति और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया ।
शिव मंदिर शास्त्री नगर कमेटी के सदस्य सुमित दाधीच ने बताया कि 18 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे गणेश मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी , उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर कमेटी के सदस्य राजेंद्र रेगर ने बताया कि 21 जनवरी को श्री राम मंदिर से प्रातः 11:00 बजे विशाल शोभा यात्रा , भस्म आरती का आयोजन किया जाएगा ।
मंशापूर्ण बालाजी कमेटी के सदस्य हरीश शर्मा ने बताया कि 20 तारीख को मनोज और रिया ग्रुप द्वारा विशाल शोभायात्रा झांकियां का कार्यक्रम मंदिर से प्रारंभ होकर गुलाबपुरा के मुख्य बाजारों से होता हुआ वापस मंदिर पहुंचेगी ।
गोपाल वैष्णव ने बताया कि कृष्णा म्यूजिकल साउंड द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भजन संध्या का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा ।
बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष दाधीच में 19 जनवरी 3:30 बजे श्री राम मंदिर के सामने से गुलाबपुरा के विभिन्न मार्गों पर विशाल वाहन रैली निकालने की योजना बनाई ।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अमित आत्रेय ने 21 जनवरी को श्री सिद्ध गणेश मंदिर कमेटी हाल में एक यूनिट राम के नाम से रक्तदान की तैयारी की व्यवस्था का बटवारा किया और अधिक से अधिक रक्तदान करने का आग्रह किया ।।
साप्ताहिक हनुमान चालीसा के सदस्य मुकेश शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को शाम को सिद्ध मंदिर के सामने विशाल दीपदान विहिप के सहयोग से किया जाएगा । सुनील तोषनीवाल ने व्यापारिक प्रतिष्ठान द्वारा पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया । समिति ने 20 जनवरी को विशाल भजन संध्या में कार सेवकों के सम्मान का निर्णय लिया । बैठक में शिवनाथ सिंह, दिनेश राजपुरोहित, कैलाश सिंह चादावत, मनोज शर्मा,एडवोकेट अनुराग कांकरिया, सत्यनारायण प्रजापत, बनवारी सोनी, रमेश सोनी, अक्षय चौधरी, मनोज सिसोदिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किया व्यक्त किया ।
बैठक में सभी मंदिरो की सजावट करने महा आरती करने पौष बड़ा छप्पन भोग की आरती करने जैसे निर्णय लिए गए। समिति सदस्य कमल शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।