महिलाओं ने घर घर जाकर अयोध्या श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता दिया।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में महिलाओं ने श्री राम मंदिर का चित्र और पूजित अक्षत घर-घर वितरण कर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का न्योता दिया। महिलाओं ने अयोध्या राम मंदिर राम प्रतिष्ठा समारोह के लिए गौशाला रोड वार्ड नंबर 17 में घर-घर जाकर मंदिर का चित्र और पूजित अक्षत से निमंत्रण दिया। सभी से आग्रह किया कि 22 जनवरी को दीपावली की तरह धूमधाम से मानना है , घर-घर में दीपोत्सव करना है । मिठाई बनानी है अपने आसपास के मंदिरों में जाना है 22 जनवरी पश्चात सभी परिवार सहित अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम लाल के दर्शन करने हैं। इस पुनीत कार्य में महिलाओं ने ढोल नगाड़े एवम नृत्य के साथ घर-घर पहुंचकर न्योता दिया । अक्षत कलश की पूजा की। इस दौरान पूर्व पार्षद कांता सोमानी, रीना जोशी, शिमला सर्वा, चित्रा लाड, पूजा शर्मा, कमला लोहार, संपत देवी शर्मा, राजकुमारी कोठारी , प्रेमलता पारीक, राखी गुप्ता, अनीता खंडेलवाल, भगवती मुंदडा, कीर्ति लड्ढा, नैना शर्मा, मंजू शर्मा, लीला कोगटा, कमला राठी, मीना देवी सहित कई महिलाएं मौजूद थी।