*प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ के संदेश के साथ समाजसेवी मधुबाला महाजन ने की पहल*
*राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी अब कपड़े के बैग पर दे रहे, 50 हजार बैग बनवाकर अब घर-घर पहुंचा रहे हैं*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा | अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें लोगों को निमंत्रण देने के लिए शहर निवासी समाजसेविका व पूर्व शिक्षिका मधुबाला महाजन ने अनूठी पहल की है। प्लास्टिक हटाओ, | पर्यावरण बचाओ की थीम पर महाजन ने कपड़े के 50 हजार – बैग बनवाए हैं। इन बैग को वे • घर-घर पहुंचाकर राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण दे रही हैं। मधुबाला का कहना है कि बरसों बाद हमारा – सपना पूरा होने जा रहा है। इस को यादगार बनाने के लिए ही यह बैग बनवाए हैं। अब शहर में जहां भी बड़े धार्मिक व सामाजिक भीलवाड़ा. समाजसेविका मधुबाला महाजन ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए बांटे कपड़े के बैग जुनून: शिक्षक की नौकरी छोड़ी, अब थामा राजनीति का दामन : विधानसभा चुनावों से पहले ही मधुबाला ने शिक्षिका की नौकरी छोड़ी थी। वे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में कार्यरत थी। मधुबाला ने कहा कि महिलाएं राजनीति में आकर अब समाज में बदलाव लाना चाहती हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि सभी संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी का हक मिले। इसलिए वे अब राजनीति में सक्रिय होकर काम करना चाहती हैं। वे इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी टिकट की मांग कर चुकी हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। कार्यक्रम हो रहे हैं, वहां पहुंचकर इस तरह के बैग वितरित कर रहे हैं। बुधवार को भी मधुबाला के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि के थैले वितरित किए। इसमें अयोध्या धाम के आमंत्रण स्वरूप पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ नेहरू उद्यान भीलवाड़ा में कपड़े का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शहर को कोटा व उदयपुर जैसा बनाने का सपना शिक्षिका की नौकरी छोड़ सक्रिय राजनीति में आई मधुबाला महाजन का कहना है कि भीलवाड़ा जिले में खनिज रॉयल्टी सहित इतना बजट आता है, लेकिन उसकी तुलना में डवलपमेंट कम हुआ है। वे जिले में अच्छी स्कूल, अस्पताल व नई सड़कें बनवाना चाहती हैं। इसी तरह भीलवाड़ा शहर में ओवरब्रिज बनवाने के लिए भी जयपुर में मंत्रियों से मिलेंगी। वे चाहती है कि भीलवाड़ा भी स्मार्ट सिटी बने। इसके लिए वे सक्रियता से काम करना चाहती हैं। शंभू प्रसाद काबरा, उषा अग्रवाल, लीला देवी आदि उपस्थित रहे।