श्री राम भक्तों ने विभिन्न देव मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया।
=======
गुलाबपुरा – स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर परिसर में श्री राम भक्तों ने की साफ सफाई। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के देश के सभी मंदिरों में सफाई अभियान के आह्वान पर शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की जा रही है। श्री गणेश मंदिर परिसर मे देव मन्दिर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम मे पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड़ , लक्ष्मण सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जिलामंत्री अमर सिंह , भैरू लाल पाराशर, प्रदीप राका पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, संगीता त्रिपाठी, अशोक अजमेरा विधान सभा संयोजक , विकास आचार्य, अनिल मेहता, गोपाल सैन, चंदू टेलर, पियूष मेवाड़ा, अमित आत्रेय, किशन सिंह , शिव नाथ सिंह , मनोज तोषनीवाल , महेन्द्र सिंह , सत्य नारायण तिवाड़ी आदि रामभक्त मौजूद थे।