पुलिस ने रुपाहेली भट्टे ज्वैलर्स लूट मामले में फरार मुख्य सरगना सहित चार को धर दबोचा।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने रुपाहेली भट्टे पर ज्वैलर्स से लूट की वारदात के मुख्य सरगना सहित चार ओर बिच्छू गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार। दो आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके है। पुलिस थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने बताया कि एक जनवरी की शाम को रुपाहेली भट्टे के ज्वैलरी व्यापारी विनोद सोनी अपने छोटे भाई रविचरण के साथ अपने गाँव टोकरवाड जा रहे थे, की रास्ते में बिच्छू गैंग के सदस्यों ने बाईकों पर पीछा कर उक्त वारदात की। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोप सावरलाल गुर्जर निवासी पाटन व उदय सिंह रावत सोपुरा आसपाड को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी मुख्य सरगना सहित आरोप फरार चल रहे थे व पुलिस की साईबर सेल की राडार पर थे। जिनकी साईबर सेल टीम की सूचना पर नेशनल हाईवे से ट्रक द्वारा अहमदाबाद जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने नेशनल हाईवे चौकी के सामने ट्रकों की तलाशी के दौरान मुख्य सरगना राजेन्द्र रावत जयनगर व संदीप जाट नातास झुझुनू एवं नरेंद्र रामसा ब्यावर खास तथा बीरम रावत पालरा अजमेर को धर दबोचा। इनके पास से दो पिस्टल लोडेड, मैगज़ीन, चाकू बरामद किया। इनमें इनामी बिच्छू गैंग के सदस्य भी शामिल हैं।