*भाजपा के 4 विधानसभाओं में 11 मंडल अध्यक्ष घोषित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 23 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिले की चार विधानसभाओं में 11 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है । जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया ने अधिकृत सूची जारी की।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने शाहपुरा विधानसभा अंतर्गत शाहपुरा नगर में राजेंद्र बोहरा, शाहपुरा ग्रामीण में शंकर लाल गुर्जर (भोजपुर), आसींद विधानसभा अंतर्गत गुलाबपुरा मंडल में इंदरचंद चपलोत, आसींद ग्रामीण में फौजमल गुर्जर, हुरडा में हनुमंत सिंह, ब्राह्मणों की सरेरी में पवन कुमार मुंगड़, मांडलगढ़ विधानसभा अंतर्गत बिजोलिया में राजेंद्र बंजारा, नंदराय में सुरेश पाराशर (मंशा), मांडल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानगढ़ में मेवाराम गुर्जर, करेड़ा में लादूलाल लोहार (पप्पू), बागोर में हेमेंद्र सिंह राणावत को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है ।