क्रिकेट सटोरियो की निगाहेँ छोटे मैचो पर गढ़ने लगी
अमित बागौरा। रामगंजमंडी। एक तरफ भाजपा सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने पर कदम बढ़ा रही है दूसरी तरफ क्रिकेट सट्टे के नाम से फेमस रामगंजमंडी मे समाजसेवी सटोरियो की कमी नही है। क्रिकेट सट्टे का एक पुराना समाजसेवी सटोरियां बढ़चढ़कर समाजसेवा का दिखावा कर लोगो व सरकार को गुमराह करने की जनचर्चाये लोग करते हुए कहते है कि रामगंजमंडी मे सटोरियो की चांदी कैसे हो रही है जबकि पुलिस भी बेहद जोश के साथ अपना कार्य करने मे उत्सुक नजर आ रही है। लोगो ने ठंड मे गराडू का आनंद लेते हुए कहा कि आजकल क्रिकेट सटोरिये छोटे मैचो पर अपनी दिनचर्या जमाये हुए है।