भाविप शाखा भोजरास द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भोजरास भारत विकास परिषद शाखा द्वारा शाखा की मातृ शक्तियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन शाखा महिला प्रमुख कैलाश देवी टेलर के सानिध्य में आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया। महिला प्रमुख द्वारा सभी महिलाओं को वर्तमान परिपेक्ष में बेटा बेटी में अंतर न रखना, बेटियों को शिक्षित करना, बेटियों को आत्म सुरक्षा के गुण बताना, व प्रतिभाशाली व सशक्त महिलाओं के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की चर्चा की।इस अवसर पर शाखा की वरिष्ठ महिला सदस्या रेखा अजमेरा ने संविधान द्वारा प्रदत्त महिला अधिकारों के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी महिलाओं को अवगत कराया। सभी महिलाओं द्वारा आंगनबाड़ी पर एक नन्ही बच्ची का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान रेखा बैरवा, ग्यारसी बैरवा, लाली देवी कुम्हार, कंकू भील, जसोदा कलाल, इंदिरा कुम्हार, शांता शर्मा, सीता कुम्हार, सुनीता खारोल, संतरा देवी खारोल आदि मातृ शक्तियां मौजूद थी।