75 वाँ गणतन्त्र दिवस समारोह सुसम्पन्न
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
आज दिन २०% ५५ को प्रातः 9 बजे संस्था के अंगण में में गणतन्त्र दिवस समारोह ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता श्रीमान राम स्वरूप जी का बना (संप्या के उपाध्यक्ष) ने की तथा मुख्य अतिथिको रूप में श्रीमान कन्हैया यास जी आर्य ( पूर्व प्रधान आर्य समाज) प्रकारे । कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह पूर्वक भाग लिया । बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम समूह गान, नृत्य, कविता, व्यायाम प्रदर्शन आहे प्रस्तुत किए गए। संयोजन श्री कन्हैया लाल जी शर्मा (अध्यापक) ने किया। मुख्य अतिथि श्री बन्हैया काम जी से आर्य ने गणतन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश अल। श्री होरापान जी कार्य ने भी अधिकार कर्तव्य के बारे में बताया। आर्य समाज के पद बिकारी व संबन्ध समिति के सम्मिलित हुए हुए श्रीमती सदस्य उपस्थित हुए। बच्चों के अभिभावक भी उद्यानध्यादिया ने सबकी आभार प्रस्तुत किया । शान्ति पाठ और जयघोष
के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।