*अधिकारी संवेदना पूर्वक सुने आमजन की समस्या और त्वरित करें उनका निराकरण : रावत*
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को मुहामी स्थित निवास पर पधारे आगंतुकों की समस्याओं का समाधान किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसके साथ ही पधारे सभी गणमान्यजनो ने जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का माला पहनाकर, साफा बंधवाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया
आमजन द्वारा बताई गई विभिन्न विभागों के समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर तत्काल निर्देशित करते हुए रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, अधिकारी आमजन की समस्या को संवेदना पूर्वक सुने और उनके निराकरण भी तुरंत प्रभाव से करें। ताकि प्रत्येक व्यक्ति को राहत मिल सके।