देश के हर क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने में बड़ा योगदान
परीक्षार्थियों से परीक्षा पर चर्चा 29 को
‘‘मन की बात का 109 वां संस्करण भाजपाईयों ने पूरे जिले भर में देखा व सुना’’
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 28 जनवरी
मन की बात का 109 वां संस्करण का मुख्य कार्यक्रम भीलवाड़ा विधानसभा के गणेश मण्डल स्थित वार्ड नं 41 के बूथ संख्या 12 में लेबर काॅलोनी में देखा व सुना गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के ‘मन की बात‘ करते हुए कहा कि ये 2024 की पहली ‘मन की बात‘ है। देश ने 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। ये संविधान व सुप्रीम कोर्ट का 75वाँ साल है। संविधान के तीसरे अध्याय पर प्रभु श्री राम जी व लक्ष्मण जी के चित्र है।
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य दिव्य समारोह में पूरा देश एक सूत्र में बंध गया। जिधर देखो उधर राम ही राम का वातावरण, राम भजन गाये जा रहे है। श्री राम ज्योति जलाई गई दिवाली मनाई गई। मकर सक्रांति से 22 जनवरी तक धार्मिक स्थलों मन्दिरो में साफ सफाई का कार्य चला ये अनवरत चलना चाहिए।
26 जनवरी की परेड में वूमेन पावर को देखकर सभी गर्व से भर उठे, परेड में 20 दस्तों में से 11 दस्ते महिलाओं के थे। इसी प्रकार जितनी झांकिया थी उनमें अधिकांश झांकियों का महिलाओं ने प्रतिनिधित्व किया। जल नभ थल सेना में भी महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है।
राष्ट्रपति भवन में स्पोर्ट्स में जो अवार्ड मिले हैं उनमें अनेक महिला खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है, हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आप देखेंगे कि खेतों में खेती के लिए ड्रोन का महिलाएं उपयोग करती हुई दिखेगी।
आपने देखा होगा कि पद्म सम्मान उन लोगों को दिया गया जो जमीन से जुड़कर समाज व देश के सेवा में निरंतर काम कर रहे हैं और देशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं हमने देखा कि देश में ऐसे लोगों की बहुत चर्चा हो रही है विदेश से भी कई लोगों को पद्म सम्मान से सम्मानित किया गया है।
जीवन के पश्चात भी कई लोग देश के काम आए हैं जीवंत रहते हुए उन्होंने अंगदान देने की इच्छा जताई और उनके परिवारों ने उनकी इच्छा को मूर्त रूप दिया। इसके लिए कई संगठन मृत्यु उपरांत अंग दान के लिए समाज को प्रेरित करते हैं जिससे उनके अंग किसी का जीवन बचा सके। 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया गया हमारे जो वोटर है वह अमेरिका की कुल जनसंख्या से तीन गुना है। हमारे देश का चुनाव आयोग लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव बड़ी सजगता और सरलता से करवाता आया है, वोटर में जागरूकता बढ़ाने के लिए समाज भी अपनी जगह बहुत बड़ा काम कर रहा है।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने कहा की जो फर्स्ट टाइम वोटर्स बनने जा रहे हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन एप्स के माध्यम से भी जुड़वा सकते हैं और सीधे चुनाव कार्यालय जाकर के भी जुड़वा सकते हैं।
आज देश पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दे रहा है। सेना को मजबूती प्रदान करने वाले फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा जी को मैं नमन करता हूं, उन्होंने देश को शक्तिशाली बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। खिलाड़ी आगे बढ़े इसके लिए देश में अनेक टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहे हैं, दीव जो केंद्र शासित प्रदेश है वहां पहले ‘बीच गेम्स‘ टूर्नामेंट के आयोजन हुए।
29 तारीख 11 बजे परीक्षा पर परीक्षार्थियो से चर्चा होंगी, 7 वर्षों से यह चर्चा परीक्षार्थियों से बराबर हो रही है, इस बार 2.25 करोड़ छात्रों ने इस चर्चा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, मैं अपील करता हूं कि कल होने वाली ‘परीक्षा पे चर्चा‘ में रेकॉर्ड संख्या में छात्र शामिल हो।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि
इस अवसर पर सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, पार्षद मधु शर्मा, मन की बात जिला संयोजक विजय हिंगोरानी, सह-संयोजक थान सिंह, सौरभ काबरा, राजेश पुरी, गोविन्द सिंह, रोशन बसीठा, सोहन, शुभ शर्मा, शंकर सिंह, दीपचन्द माली, बंशी माली, बंटी कायमखानी, प्रदीप जाट, अभिषेक जाट, पवन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।