हार्टफुलनेस साप्ताहिक ध्यान शिविर
शाहपुरा हार्टफुलनेस संस्था के सभी सदस्यों द्वारा माताश्रय भवन शाहपुरा में सुबह 9 बजे में किया जा रहा है।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा से आए प्रिसेप्टर कैलाश सांगावत ने आज सुबह का ध्यान करवाया।
समाधान कोचिंग के सभी विद्यार्थियों को
हार्टफुलनेस संस्था की तरफ से आज हार्टफुलनेस एक दिवसीय ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आज आयोजन हुआ।
आज के सुबह के सत्र में संस्था के प्रिसेप्टर कैलाश सांगावत ने ध्यान के बारे में बताते हुए , ध्यान के विद्यार्थी के जीवन में उसके महत्व को बताया और दैनिक हार्टफुलनेस की प्रार्थना के बारे में समझाते हुए उसकी विधि , अर्थ और महत्व समझाया। संस्था के सद्स्य दिनेश जाट ने सभी उपस्थित सदस्यों को रिलैक्सेशन के बारे में समझाते हुए रिलैक्सेशन की प्रक्रिया करवाई।
संस्था के प्रिसेप्टर कैलाश सांगावत ने सभी शिक्षकों को ध्यान करवाया। संस्था के सदस्य हितेष शर्मा ने ध्यान शिविर के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति नियमित रूप से ध्यान , प्रार्थना और सफाई करे तो उसको आने वाले कुछ दिनों में ही आंतरिक शांति और आनंद की अनुभति महसूस होगी।
संस्था के सदस्य रामस्वरूप काबरा ने कहा कि तनाव से व्यक्ति की शांति और आनंद को महसूस नहीं कर पा रहा है इसलिए आज के जीवन में ध्यान करना आवश्यक है।
इस अवसर पर शिविर में प्रिसेप्टर कैलाश सांगावत , मदन लाल अग्रवाल, हरिशंकर सारस्वत हितेष शर्मा और दिनेश जाट, सरोज राठौर, श्याम सुंदर सनाढाय , समाधान कोचिंग के प्रकाश राव, प्रहलाद जाट सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।।