राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में वार्षिकोत्सव मनाया।
बनेड़ा- परमेश्वर दमामी
क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर मे वार्षिकोत्सव मनाया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अंशु वर्मा ने की वहीं मुख्य अतिथि सरपंच बालू राम जाट व cbeo सुरेश पारीक रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में गाडरी समाज के पूर्व ज़िलाध्यक्ष गोपाल गाडरी , समाज सेवी देवलाल कुमावत , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण तेली, सुरेश जाट रमेश जोशी ,रामजस कुमावत , बद्री माली, महावीर जोशी , दादु तेली ,शिवचरण जोशी ने भाग लिया !! कार्यक्रम में पुलवामा अटेक पर आधारित नाटक सराहनीय रहा इसे राहुल कुमावत व उसके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया !!
कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया !!