हुरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकउत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया l समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कैलाश जाट एवं उप सरपंच मिश्रीलाल खाती, विशिष्ट अतिथि शिवकुमार टेलर एसी बीईओ हुरडा,पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई, सहकारी समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य कालूराम भांबी, भामाशाह भोलाराम जाट,भाजपा महामंत्री ब्लॉक ओमप्रकाश दायमा,समाजसेवी शिवप्रसाद लढा, हिंदुस्तान जिंक के सी एस आर प्रतिनिधि जसराज रेगर, एसएमसी अध्यक्ष रवि भाटी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक रामकिशन अग्रवाल व अध्यक्षता प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने की l प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा इन विद्यालय स्टाफ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनकर स्वागत किया l विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई lमुख्य अतिथि कैलाश जाट ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं विद्यालय को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की विद्यालय विकास संबंधी समस्या होने पर आप मुझे अवगत करावे l ए सी बी ई ओ शिवकुमार टेलर ने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए l भामाशाह भोलाराम जाट ने परिस्थितियों से सामंजस्य कर सफलता का मूल मंत्र दिया l विशिष्ट अतिथि शिवप्रसाद लढा ने बच्चों को माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया l विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश दायमा ने बच्चों को दृढ़ निश्चय के साथ तैयारी करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया l अतिथियों द्वारा मेधावी एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए l कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय सिंह सोलेत , व्याख्याता ममता काबरा एवं हर्षिता गुप्ता ने किया l इस दौरान प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक सेवग, व्याख्याता वीरेंद्र टेलर, श्रीकांत व्यास, गोपाल लाल तेली, देवदत्त पारीक, बृजेश दाधीच, विक्रम शर्मा, वरिष्ठ सहायक शंकर लाल, कनिष्ठ सहायक चेतन गुर्जर एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा l प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया l