भाविप शाखा के चुनाव में पुनः अध्यक्ष सोनी व सचिव छतवानी बने।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद् शाखा के सत्र 2024_25 के चुनाव हुए संपन्न।
भारत विकास परिषद शाखा के सत्र 2024 25 हेतु अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव स्थानीय सिंधु भवन में संपन्न हुए।
शाखा प्रभारी प्रांतीय दायित्व धारी बसंत नौलखा चुनाव पर्यवेक्षक के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा द्वारा विगत वर्ष की कार्यकारिणी को पुनः दायित्व सौंप गए, जिसमें
अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी व सचिव दिनेश छतवानी एवं वित्त सचिव शिवदयाल डाड को सर्वसम्मति से पुनः सत्र 2024 25 हेतु चुना गया।
इस दौरान प्रांतीय प्रभारी केडी मिश्रा, प्रवक्ता किशोर राजपाल, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी , उपाध्यक्ष रतनलाल लखारा मंचासीन थे।
कार्यक्रम में एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लखारा, पूर्व महिला प्रमुख पिंकी शर्मा, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा सहित परिषद परिवार के सदस्य मौजूद रहे।