*बृज विश्वविद्यालय प्रशासन भरतपुर संभाग के छात्रों के भविष्य की कर रहा हत्या*
भरतपुर /भीम सिंह राजपूत! राहुल उवार ने कॉलेज परिसर में जाकर छात्र-छात्राएं भाई बहनों कि समस्याएं सुनी और साथ के साथ समस्याओं का हल किया कॉलेज परिसर में पूर्व छात्र नेता वर्तमान छात्र नेता एवं सभी छात्रों के साथ विश्वविद्यालय की कमियों को लेकर वार्ताएं की कॉलेज परिसर के प्रशासन को मौखिक रूप से विकास शुल्क के नाम पर ठगे जा रहे पैसों को बापिस करने और इसे कम करवाने के लिए कहा प्रशासन को एवं सरकार के मंत्रियों को यहां तक तो खुद मुख्यमंत्री महोदय को कई बार मिलकर ज्ञापन के माध्यम से उन्हें विश्वविद्यालय की कमियों को लेकर एवं विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त को लेकर अवगत कराया लेकिन हमारे बृज विश्वविद्यालय का कुलपति अपनी हिटलर साही और तानाशाही से बाज नहीं आया दो बार न्यूज़ पेपर के माध्यम से स्टेटमेंट दे चुका है और वही एक बार तो बड़े-बड़े अक्षरों में माननीय मुख्यमंत्री के कहने पर फीस कम हुई है ऐसा स्टेटमेंट आया था लेकिन इस कुलपति ने प्रदेश के मुखिया कि भी बात नहीं मानी
राहुल उवार ने कहा कि कई बार माननीय राज्यपाल महोदय को अपने खून भरे पत्र भेज चुके हैं हाल ही में सरकार के मंत्री यूनिवर्सिटी गए थे लेकिन छात्रों के विषय में एक भी शब्द नहीं बोले
राहुल उवार ने कहा कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के बीसी को विश्वविद्यालय से नहीं हटाया जाता है तो आगे सभी छात्र जल्द से जल्द छात्र हुंकार महासभा करेंगे जिसमें प्रदेश भर के छोटे-बड़े छात्र नेता हिस्सा लेंगे फिर उसी सभा में समस्त छात्र शक्ति के विचार से आगे की कार्रवाई करेंगे