महुआ में रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग।
महावीर वैष्णव
महुआ लाखो प्रयासों के बावजूद महुआ ग्राम पंचायत मुख्यालय आज भी जयपुर से चितोडगढ़ और भीलवाड़ा से काछोला,भीलवाड़ा से जहाजपुर चलने वाली रोडवेज बस सेवा सुविधाओ से वंचित हैं।कस्बेवासियों द्वारा आवागमन सुविधा को लेकर विभिन्न मंचों से उठाई गई पुरजोर मांग के बाद भी महुआ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर मानपुरा होकर निकल जाती हैं।ग्रामीणों ने रोडवेज प्रशासन से रोडवेज बसों को महुआ में होकर संचालित करने की मांग की है।