राजस्थान आधार ऑपरेटर यूनियन के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बने दिलीप गर्ग।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा के दिलीप गर्ग जिला भीलवाड़ा आधार ऑपरेटर यूनियन के बने जिलाध्यक्ष। आधार ऑपरेटर यूनियन राजस्थान कि जिला स्तरिय कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें कार्यकारणी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष पद पर दिलीप गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर धीरज भीलवाड़ा, उस्मान मंसूरी कोटड़ी, मिडिया प्रभारी मुकेश भीलवाड़ा, प्रवक्ता निर्मला , संगठन मंत्री रामरतन बडालियास, रशीद कोटडी, महासचिव रामेश्वर मुंदडा बीगोद, सचिव दुर्गा लाल कनेछन करेड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश, उप कोषाध्यक्ष सुरेश गुर्जर ( सोदर) राजू वैष्णव हुक्कुमपुरा को मनोनीत किया गया।