सात दिवसीय विशाल शल्य व नेत्र चिकित्सा शिविर में महावीर इन्टरनेशनल शाखा गुलाबपुरा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का अवार्ड मिला।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) शहर में महावीर इंटरनेशनल द्वारा सात दिवसीय विशाल शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का कृषि मंडी प्रांगण में उद्घाटन किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में संभागीय अधिवेशन संभागीय अध्यक्ष वीर तेजमल बुरड़ की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चौरडिया, बिजयनगर क्लब के संरक्षक ज्ञानचंद सिंघवी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर संभागीय स्तर पर महावीर इंटरनेशनल गुलाबपुरा शाखा को सत्र 2023-24 में जल सेवा हेतु सर्वश्रेष्ठ शाखा का अवार्ड दिया गया। जिसमें क्लब संरक्षक फतेह लाल काठेड़, सचिव विपिन मेहता,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी, प्रवक्ता सत्येंद्र गर्ग, नौरत मल चपलोत, संपत सिंह नाहर ,मदन लाल रांका सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सेवा कार्य में सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में वीर फतेह लाल कार्ट को अवार्ड दिया गया।