केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व छात्र बने डॉ की भव्य स्वागत सम्मान रैली
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जिले में
जीवन पथ लक्ष्य दर्शन कार्यक्रम के तहत विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र रवि बोहरा के डॉक्टर बनने के बाद शाहपुरा आगमन पर रामनिवास धाम से आशीर्वाद लेकर खुली जीव डीजे के साथ पटाखे छोड़ते हुए भव्य रैली निकाली। रैली के दौरान डॉक्टर द्वारा त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक को माल्यार्पण किया तथा बालाजी की छतरी से कलिजरी गेट होते हुए विद्यालय पहुॅचकर रवि बोहरा वह उनकी माता कालीबाई को शाॅल ओढाकर पिता जगदीश बोहरा को साफा बांधकर , भगवा दुपट्टा व श्रीफल भेटकर स्वागत किया गया। रामनिवास धाम पहुंचने पर तेली समाज से भाजपा के राजू बोहरा, भेरू बोहरा नंदलाल, शंकरलाल बोहरा तथा तथा हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, सुनील दत्त पांडिक, उदय लाल धाकड़, मुकेश लोहार, वीरांगना प्रमुख रीना लोहार ने भी साफा बांधकर स्वागत किया। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश सह संगठन मंत्री मुकेश प्रजापत, प्रतीक देव गुर्जर, पार्षद देवीलाल रेगर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। थे