*भीलवाड़ा आगमन पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का भाजपा ने किया भव्य स्वागत*
*पीएम मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा की स्थिर सरकार जरूरी – कुमावत*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 7 फरवरी । राजस्थान सरकार में पशुपालन, गोपालन, देवस्थान एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत का आज भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं विधायक उदयलाल भड़ाना, लादूलाल पीतलिया, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक की विशिष्ट उपस्थिति में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कैबिनेट मंत्री कुमावत ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए देश में भाजपा की स्थिर सरकार जरूरी है । इसके लिए सभी को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा ।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनी है और सरकार ने आते ही कई बड़े निर्णय लिए है । कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस की नीति एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया है और अभी तक दस हजार से ज्यादा अपराधियों को जेल में डालने का काम सरकार ने किया है । जबकि कांग्रेस सरकार में गुंडागर्दी, महिला एवं दलित अत्याचार चरम पर थे पर उस समय कोई एक्शन नहीं लिया गया । भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे उन पर सरकार बनने के तुरंत बाद अमल शुरू कर दिया चाहे वह गेहूं के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की बात हो या 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की। किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने के साथ ही हर घर में नल और जल पहुंचाने की योजना पर भी त्वरित गति से कार्य शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री राजस्थान में जरूरतमंदों तक पानी, बिजली, चिकत्सा, शिक्षा, सड़कें जैसी सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पित है । भारत सरकार की जिन योजनाओं को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था उन्हें भी शुरू करने का काम राज्य की भाजपा सरकार कर रही है।
स्वागत एवं अभिनंदन के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी राजकुमार आंचलिया, वेदप्रकाश खटीक, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, बाबूलाल आचार्य, शंकरलाल जाट, मंजू चेचाणी, अविनाश जीनगर, जिला मंत्री गोपाल तेली, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, महावीर समदानी, मनोज बुलानी, आकाश मालावत, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, घनश्याम सिंगीवाल, अनिलसिंह जादौन, मोर्चा अध्यक्ष पूरण डीडवानिया, राजेश सेन, भरत सिंह राठौड़, मुकेश चेचाणी, मुकेश शर्मा, उदय कुमावत, उमाशंकर पारीक, आरती कोगटा, मधु शर्मा, मनीष पारीक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।