निशुल्क होम्योपैथी कैंसर परामर्श शिविर आयोजित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 15 फरवरी
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं गैलेक्सी होम्योपैथिक क्लीनिक के तत्वाधान में निशुल्क होम्योपैथिक कैंसर का परामर्श शिविर आयोजित किया गया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में 15 रोगियों को परामर्श दिया गया शिविर में डॉक्टर किरण शर्मा, डॉक्टर चिराग नंदवाना बीएचएमएस एवं डॉक्टर कमलेश पंचोली ने 15 कैंसर रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, लादू लाल माली, सुनीता शर्मा ,घनश्याम डाड, सुभाष गर्ग, दया शंकर शुक्ला ने सेवाएं दी