गांगलास में 365 विद्यार्थियों एवं 14 अध्यापक स्टाफ ने एक मुद्रा में सामूहिक रूप से किया सूर्य नमस्कार ।
रायला क्षेत्र के गांगलास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूर्य सप्तमी पर गुरुवार को विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से एक मुद्रा में सूर्य नमस्कार किया। स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भैरू लाल रेगर ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करवाया। शारीरिक शिक्षक भैरू लाल रेगर ने बताया कि विद्यालय में 365 उपस्थित विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के सभी 14 स्टाफ जनप्रतिनिधियों सहित सूर्य नमस्कार किया। विद्यार्थीयों ने मुस्कुराते हुए एक मुद्रा में सूर्य नमस्कार के सभी आसनों को 12 चरणों में पूरा किया। सूर्य नमस्कार से होने वाले स्वास्थ्य लाभ सूर्य नमस्कार करने का सही समय व सावधानियों के बारे में भी जाना। शारीरिक शिक्षक रेगर ने सूर्य नमस्कार को पूर्ण योग बताते हुए इसे विद्यार्थियों को अपने जीवन की दिनचर्या में सम्मिलित करने को कहा।इस दौरान विद्यालय के प्रिंसीपल अशोक कुमार सुहिल शारीरिक शिक्षक भैरू लाल रेगर, बीएलओ गोपाल लाल जोशी, रवि शंकर सिखवाल, जगदीश सिखवाल, सोहन लाल बलाई, गोपी रेगर, प्रकाश कुमावत व्याखता महावीर जाट, सीमा भाम्भी, स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षक मनीष कुमार सुवालका , शिवराज गुर्जर, सहित उपस्थित थे।।