*विधायक बैरवा की अनुशंसा पर डीएमएफटी से स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे।*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा की अनुशंसा पर शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों में डीएमएफटी से स्वीकृत निर्माण कार्यों पर लगाई गयी रोक वित्त विभाग द्वारा हटा दी गई है। विधानसभा चुनाव से पूर्व डीएमएफटी से स्वीकृत निर्माण कार्यों पर वित्त विभाग द्वारा अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई थी। जिस पर विधानसभा क्षेत्र वासियों द्वारा बारी-बारी से हमारे विधायक लालाराम बैरवा से कार्यों को पुनः स्वीकृत कर शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की गई थी। आमजन की मांग पर विधायक लालाराम बैरवा ने गत सप्ताह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तथा उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर क्षेत्र में कार्यों की शीघ्र स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया था। कार्यों की स्वीकृति पर शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में करीब 60 करोड़ से अधिक राशि के निर्माण कार्य होंगे।जिससे भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा खुशी जाहिर कर विधायक लालाराम बैरवा का आभार व्यक्त किया गया है।