ग्राम खातीखेडा में श्री विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम खातीखेडा में जांगीड समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जांगीड समाज के लोगों ने गांव में गाजेबाजे के साथ भगवान् विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा नाचते गाते हुए धूमधाम से निकाली गई व पूजा अर्चना कर महाआरती की गई तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान रामपाल जांगीड, रामेश्वर, जगदीश जांगीड, देवकरण , सुरजकरण, सत्यनारायण, मिश्री लाल, शंकर लाल, ओम प्रकाश आदि समाज के पुरुष, महिलाएं, युवा, सहित ग्रामीण मौजूद थे।