नवमतदाता को आगामी चुनाव के लिए जागृत किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 24 फरवरी
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के अनुसार अंबेडकर छात्रावास बापूनगर भीलवाडा में निरीक्षण कर वहां पर विद्यार्थी से वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और नव मतदाता को आगामी चुनाव के लिए जागृत किया गया भाजपा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया उपाध्यक्ष घनश्याम बैरवा एस सी मोर्चा प्रताप मंडल अध्यक्ष संदीप पायक, ईश्वर नाथ, कुलदीप मीणा, राकेश बलाई, अभिषेक बलाई ,देवराज बेरवा, दीपक खटीक, पवन रेगर ,सदीप आदि उपस्थित है