बनेड़ा में भाजयुमो व संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नमो एप डाउनलोड किया ।बोले – मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को घाटी के हनुमानजी मंदिर प्रांगण में रखी गई। इस दौरान संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खुद एवं अन्य लोगों को नमो एप डाउनलोड करने का संकल्प लिया। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया। भाजयुमो जिला महामंत्री लक्ष्यराज सिंह ने बैठक में मौजुद कार्यकर्ताओ को आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आव्हान किया वहीं केन्द्र सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का बात रखी । एडवोकेट अरविंद सेन ने नमो एप के बारे में जानकारी देते हुए मौजूदा सभी कार्यकर्ताओं को नमो एप डाउनलोड कराया साथ ही ये बताया की इन जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिकाधिक जनता तक पहुंचाये , बैठक में भाजपा वरिष्ठ नेता लक्ष्मी लाल सोनी,भाजपा मंडल महामंत्री शंकर लाल कुमावत,विनोद शर्मा , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजमल माली , भाजयुमो पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंह राठौड़ , भाजयुमो पूर्व मंडल महामंत्री परमेश्वर दमामी, समाजसेवी महिम सुवालका , मुरली मनोहर व्यास ,नेता भैरु लाल लक्षकार , बनेड़ा सरपंच सम्पत माली , सालरिया सरपंच प्रतिनिधि चांदमल पारीक पंचायत समिति सदस्य महावीर जाट ,विनोद वैष्णव,रोशन सेन , गणेश भंडारी कन्हैया लाल माली ,किशन माली ,देबी लाल रैगर ,अमित शर्मा,बाबु माली, सम्पत माली राधेश्याम तेली , सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।