*एलपीजी गैस वितरकों की मीटिंग सम्पन्न*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
आज ज़िला रसद अधिकारी ज़िला शाहपुरा एलपीजी गैस वितरकों की मीटिंग ली गई जिसमे सभी वितरकों को ई – केवाईसी पूरी करने एवं होटलों एवं शादी समारोह में व्यवसायिक सिलेंडर ही देने के निर्देश दिये गये इस अवसर पर वितरकों द्वारा भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया की ग्राहक की बुकिंग वितरकों के कार्यालय पर कंपनी द्वारा बंद कर दी गई उपभोक्ता द्वारा सिलेंडर बुकिंग करवाने पर ही सिलेंडर दिया जाएगा बुकिंग नंबर – मिस्ड कॉल बुकिंग – 7710955555 एवं कॉल बुकिंग – 7715012345 , 7718012345 पर कॉल करके उपभोक्ता सिलेंडर बुक करावे एवं भारत सरकार के गैस एवं आपूर्ति मंत्रालय द्वारा निर्देशित नियमानुसार आये दिन गैस दुर्गटना की रोकथाम हेतु गैस उपभोक्ता को सुरक्षा पाइप चेंज करवाना एवं सुरक्षा जाँच कराना अनिवार्य है रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा ने सभी उपभोक्ता को ई केवाईसी व ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु सभी वितरकों को निर्देश दिये इस दौरान सभी शाहपुरा ज़िला के गैस वितरक उपस्थित थे