नवनियुक्त शिक्षको का प्रशिक्षण प्रारंभ।
महावीर वैष्णव
महुआ विधालय आधारित आकलन नवनियुक्त शिक्षको का प्रशिक्षण डीपीईपी कार्यालय लक्ष्मीपुरा ( मांडलगढ़) में मुख्य अतिथि दिनेश कुमार पुरोहित सीबीईओ, आर पी सत्य प्रकाश खटीक की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ।सीबीईओ शर्मा ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की बात कही। शिविर प्रभारी सत्य प्रकाश खटीक ने बताया कि शिविर में 72 संभागियो में से 68 सभांगियो ने प्रशिक्षण में भाग लिया। दक्ष प्रशिक्षक में श्री कन्हैयालाल शर्मा उप प्राचार्य, शिव प्रकाश टेलर प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।