आखिर तीन साल बाद, सरकार बदलते ही, पहली बार पालिका बोर्ड बैठक सात मार्च को आयोजित होगी।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आखिर सरकार बदलते ही नगरपालिका की बोर्ड बैठक तीन साल बाद पहली बार सात मार्च को आयोजित की जा रही है। पालिका में तीन साल पूर्व कांग्रेस का बोर्ड गठन हुआ था, उसके बाद एक भी बोर्ड बैठक आयोजित नहीं की गई व तीन साल के पालिका बजट भी राज्य सरकार से ही पास होता आया था, जिससे मनोनीत पार्षदों को एक भी बोर्ड बैठक में बैठने का सौभाग्य नहीं मिला था। अब राज्य में भाजपा सरकार आते ही आगामी साल मार्च को बोर्ड बैठक आयोजित की जा रही है। पालिका अधिशाषी अधिकारी नीलू गुर्जर ने बताया कि बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की जायेगी व वार्ड नम्बर एक से 35 तक में दस लाख तक के रोड व अन्य कार्य करने एवं विभिन्न समाजों के छात्रावास , संस्थाओं, गौशालाओं में आवश्यक कार्य कराने पर चर्चा तथा पत्रकारों को भूखंड आवंटन सम्बंधित विचार विमर्श सहित अन्य मुद्दों को बोर्ड बैठक में रखा जायेगा।