पार्षदों ने सात मार्च को आयोजित होने वाली पालिका बोर्ड बैठक से पूर्व, मांगी कार्यों की लिखित सूचना।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगर पालिका के पार्षदो ने वाइस चेयरमैन एडवोकेट सावरनाथ योगी के नेतृत्व में पालिका अधिशासी अधिकारी नीलू गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर,बोर्ड बैठक की लिखित में सूचना मांगी। पालिका वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी ने बताया कि, पालिका में होने वाली साधारण सभा की बैठक से पूर्व,2021 से अब तक कि बजट प्रतियां,राज्य सरकार से प्राप्त आय व्यय सूचना, पालिका द्वारा किन-किन कार्यों में व्यय किया गया,गदवार कार्य विवरण, आय व्यय राशि सहित सूचीया दिलाई जाने की मांग की गई। पालिका वाइस चेयरमैन योगी ने कहा की पालिका बजट वर्ष 2024-25 का पालिका मंडल बैठक में अनुमोदन नहीं कराने का कारण,राज्य सरकार नियमानुसार ही स्पष्ट उत्तर दिलाने, इस वर्ष का बजट नियमों अनुसार तैयार किया गया है वर्तमान की स्थिति अवगत कराने की मांग की।
साथ ही प्रशासन शहरों के संग 2021कब तक प्रभावी है, तो आप द्वारा विचारणीय बिंदु एम्पावर्ड कमेटी प्रस्ताव में लिये जाकर उक्त कार्य अनुमोदन कराए जा सकते हैं अथवा नहीं ,लिखित में दिलायें या पालिका बोर्ड सदस्यों को केवल गुमराह किया जा रहा है, हमें प्रतिलिपि उपलब्ध कराया जावें।
साथ ही विगत 3 वर्षों में नगर में कितनी गौशालायें संचालित है। गौशालाओ व दोवनिया बालाजी सौंदर्य करण एंव नगर के कौन-कौन से मंदिरों अन्य धार्मिक स्थलों पर क्या-क्या विकास कार्य अब तक करवाए गए, इसकी प्रतिलिपि मांगी गई। साथ ही वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 35 तक सीसी रोड निर्माण टेंडर कर दिए गए थे।विभिन्न संस्थाओं में हुये निर्माण कार्यों का ब्यौरा, उनकी वित्तीय स्वीकृति कौन से बोर्ड से ली गई, सूची मांगी गई। उक्त कार्यों की 3 वर्षो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति कहां से प्राप्त की गई थी। अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौप कर पार्षदों ने नियमानुसार लिखित में जानकारी मांगी ताकि बोर्ड बैठक में विकास कार्यों पर संवाद कर पालिका क्षेत्र में जनहित विकास कार्य करवा सके ।इस दौरान पार्षद बलबीर मेवाड़ा, एडवोकेट राजेन्द्र रेगर , सोमेश्वर पांडे , हरि सिंह, हेमंत कुमार सहित पार्षद मौजूद थे।