राधेश्याम कुमावत उदयपुर में उत्कृष्ट शोधार्थी अवार्ड से हुए सम्मानित ।
रायला क्षेत्र के रामपुरिया के राधेश्याम कुमावत ने पीएच.डी. रिसर्च स्कॉलर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल को एमएससी के लिए उत्कृष्ट रिसर्च स्कॉलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
5-7 मार्च 2024 को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर में परिवर्तनकारी कृषि और सतत विकास, बदलती दुनिया के लिए कृषि पर पुनर्विचार पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह में सम्मानित किया गया, जिसमें डॉ संजय कुमार (अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक चयनमंडल नई दिल्ली), डॉ पी.एल. गौतम उपस्थित थे। (कुलाधिपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा), डॉ राजर्षि रॉय बर्मन (अतिरिक्त महानिदेशक कृषि विस्तार शिक्षा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली), डॉ अजीत कुमार कर्नाटक (कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर), डॉ जेपी शर्मा (पूर्व कुलपति शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जम्मू ), डॉ अरविंद कुमार (निदेशक अनुसंधान एमपीयूएटी उदयपुर) और अन्य कृषि विश्वविद्यालयों के अधिकारी उपस्थित रहे।