*विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 9 मार्च को भीलवाड़ा आएंगी*
*भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को करेंगी संबोधित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 7 मार्च। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एवं प्रख्यात वक्ता मीनाक्षी लेखी 9 मार्च, शनिवार को भीलवाड़ा आएंगी। इस अवसर पर वह स्थानीय टाउन हॉल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रबुद्धजन सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने एक अतिआवश्यक बैठक लेते हुए जानकारी दी कि विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 9 मार्च, शनिवार को प्रातः 11 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगी और स्थानीय टाउन हॉल में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, क्लस्टर प्रभारी एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, भीलवाड़ा लोकसभा प्रभारी एवं ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर भी विशेष रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शहर के गणमान्य सीए, सीएस, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, उद्योगपति, व्यापारी, लेक्चरार, प्रोफेसर, विभिन्न समाजों एवं एनजीओ के पदाधिकारी, खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिक, पेंशनर्स, पूर्व सैनिक, कलाकार सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन सहभागी रहेंगे।