*आर्य समाज स्कूल में पूर्व छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
मैं एक मां को हंसाने के लिए देश की हजार माता को नहीं रूला सकता एवं राज परिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा उपदेशित करने के नाटक रूपांतरण के पश्चात सैकड़ो तालीयो से गूंज उठा महलों का चौक
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा आर्य समाज स्कूल में अध्यनरत देश के औद्योगिक क्षेत्र में नामचिन संजय डांगी सीए शेयर बाजार वित्तीय क्षेत्र एवं रियल स्टेट व्यवसाय एवं आईपीएस मुकेश चौधरी और दूर दराज से आए सैकड़ो आर्य समाज स्कूल में अध्ययनरत रहे पूर्व छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम में मौजूद रहे और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जानकारी के अनुसार नरेंद्र सुनील बेली ने बताया कि आर्य समाज द्वारा संचालित विद्यालय वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह रविवार को आयोजित हुआ शाहपुरा रियासत काल से शिक्षक क्षेत्र में अव्वल रहा है महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज मंदिर एवं उससे संचालित श्रीमद दयानंद महिला शिक्षण केंद्र एवं श्री दयानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय राज परिवार द्वारा संचालित का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया जिसमें नाट्य रूपांतरण द्वारा शाहपुरा के शहीद जोरावर सिंह केसर सिंह और उनके पुत्र प्रताप सिंह बारहठ पर नाट्यरूपांतरण द्वारा बरेली जेल में कठोर यातनाओं के बाद प्रलोभन दिया और कहा कि परिवार को सजा मुक्त कर दिया जाएगा धन दौलत देकर आमिर कर दिया जाएगा जिसे तुम्हारी माता बहुत प्रसन्न होगी वीर शहीद प्रताप सिंह भारत ने बरेली के जेलर को कहा मैं एक मां को हंसाने के लिए देश के हजार माता को नहीं रूला सकता और मौत को गले से लगा लिया जिसके बाद पूरा महलों का चौक गगनचुंबी तालिया से गूंज उठा सांस्कृतिक कार्यक्रम में महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा राज परिवार को दीक्षा देकर एवं संवाद के माध्यम से श्रोता दर्शकों का हृदय गदगद परिवर्तन कर दिया एवं देशभक्ति प्रस्तुतियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया पुराने विद्यार्थी ने अपने विचार एवं अपने अनुभव बताये और आपस में मिलकर 45 वर्ष पुरानी यादों को ताज किया इस मौके पर राज परिवार के जयसिंह संजय डांगी मुकेश चौधरी रामस्वरूप काबरा हीरालाल आर्य मिथिलेश कंवर राठौड़ वंदना पांडे मंचासीन रहे सभी का शाल दुपट्टा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया इस मौके पर सुरेखा काबरा, रेखा न्याती, रेखा शर्मा ,सविता पाराशर, ज्योति वैष्णव, मोनिका शर्मा, माया केलवानी, ललिता गदीया, विनीता समदानी, तेजस्विनी ट्रेलर ,मुकेश सेन, प्रेमशारदा ,राजीव पराशर, जगबीर गांग, मनीष अग्रवाल, राधेश्याम ट्रेलर, विशाल अग्रवाल, नवनीत सचलेचा, गिरीश न्याती, कमल मणीयार, लोकपाल आर्य ,रमेश सोनी, राजेश राणावत, राजेंद्र मारू ,प्रदीप गदीया, ललित गदीया ,संजय घीया, प्रहलाद सोनी ,हंसराज अग्रवाल, मौजूद रहे