हृदयघात आने पर 2 हजार परिवारों ने महेश आरोग्य किट घर ले जाकर जीवन रक्षा के लिए रखें
तुरंत लेने से हार्ट अटैक से होगा बचाव
प्रदेश माहेश्वरी सभा 9 जिलों में बांटेगी निशुल्क महेश आरोग्य किट
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 मार्च
परिवार में किसी को भी हृदयघात या ब्रेन स्ट्रोक आने पर 2 हजार परिवारों ने महेश आरोग्य किट जीवन रक्षा के लिए घर ले जाकर रखें, मौका था
दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान सर्व समाज के लिए पहली बार पहल कर हार्ट अटैक के बचाव के लिए निशुल्क *महेश आरोग्य किट* का वितरण आज रविवार को सूचना केंद्र चौराहे पर किया गया
कार्यक्रम प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महेश आरोग्य किट का शुभारंभ सांसद सुभाष बहेड़िया, सीएमएचओ डॉ सी पी गोस्वामी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ,प्रहलाद राय लड्ढा,दीनदयाल मारू, ओमप्रकाश गट्याणी, देवेंद्र सोमानी ,अशोक बाहेती, केदार गगरानी ने भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर किया
शिविर में प्रदेश सभा के तत्वाधान 6 हजार महेश आरोग्य किट निशुल्क वितरण करने की घोषणा की गई दानदाताओं में राजेंद्र भदादा, दीनदयाल मारू, अनिल सोनी, सत्यनारायण जागेटिया ,ओम प्रकाश गटयाणी, राजेंद्र समदानी ने अपनी ओर से निशुल्क किट वितरण करने की घोषणा की , डॉ अभिनय निर्वान ने बताया कि इसकी गोलियां खाली पेट भी ली जा सकती है एवं किसी भी उम्र के रोगी के हार्ट अटैक के सिंमटम्स आने पर इसे तुरंत सेवन कर चिकित्सक से परामर्श लेनी चाहिए
आज माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर पहली बार 2000 महेश आरोग्य किट सर्व समाज के लिए वितरण करने का प्रयास किया गया महेश आरोग्य किट में हार्ट अटैक के प्राथमिक उपचार हेतु तीन गोलियां निशुल्क उपलब्ध कराई गई जिसे आजकल आ रहे हैं युवाओं में हार्ट अटैक से बचाव किया जा सके, प्रदेश माहेश्वरी सभा 9 जिलों जिसमें भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ सलूंबर शाहपुरा मैं भी आगामी दिनों में महेश आरोग्य किट का निशुल्क वितरण किया जाएगा
*तीन गोलियों का विशेषज्ञ द्वारा किट बनाया गया*
महेश आरोग्य किट से जीवन रक्षक गोलियों का प्राथमिक उपचार के रूप में घर पर ही तुरंत उपयोग कर जान बचाई जा सकती है इनमें हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक आने पर आइसोडिल टैबलेट जीब के नीचे रखकर लेनी है इकोस्प्रिन 75 एमजी एवं अटोरवा स्टेटीन 40 एमजी गोली को तुरंत लेने से जीवन रक्षक का काम करेगी हार्ट अटैक आने पर यह गोलियां बचाव के लिए तीन गोलियों का किट घर पर रख लेने पर वरदान साबित होगा
इस अवसर पर सत्येंद्र बिरला ,मुकेश गग्गड़, केदार जागेटिया ,राजेंद्र कचोलिया सहित जिला माहेश्वरी सभा, श्रीनगर माहेश्वरी सभा व 15 क्षेत्रीय सभाओं के पदाधिकारी ,अध्यक्ष ,मंत्री आदि उपस्थित थे