महावीर स्वामी के 2550 में वर्ष मेंजिन मंदिरों के जयनाद को लेकर शाहपुरा के दो मंदिरों की प्रभु प्रतिष्ठा
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा शहर के मध्य में जैन समुदाय के दो मंदिरों का जीर्णोद्धार प्रभु प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जाएगा जानकारी के अनुसार हेमंतलाला कोठारी ने बताया कि जैन समुदाय द्वारा राजस्थान में 21 मंदिरों का जीर्णोद्धार के कार्य के कलश स्वरूप 21 जिनालय मंदिर प्रतिष्ठा का उत्सव श्री महावीर स्वामी के 2550 में वर्ष में करने का निर्णय लिया इसी क्रम में दसवीं और ग्यारहवी प्रतिष्ठा स्वरूप भूषणभाई अहमदाबाद वाले के संपूर्ण सहयोग से अखिल भारतीय श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन महासंघ एवं श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ एवं सकल जैन समाज द्वारा शाहपुर नगर में दो मंदिरों का जीर्णोद्धार कर प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बाल्कन सुदी चौथ बुधवार को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा जैन मंदिरों में पुणे प्रतिष्ठा का मंगल कार्यक्रम प्रतिष्ठादी महोत्सव प्रभु आगमन के तहत कुंभ स्थापन दीपक स्थापना माणेक स्तंभ तोरण स्थापना द्वारा रोपण अठारह अभिषेक पूज्य गुरु भगवंतो का नगर प्रवेश मांगलिक प्रवचन अठारह अभिषेक नवग्रह दस दिकपाल अष्ट मंगल पाटिला एवं शुभ मुहूर्त महामंगलकारी प्रतिष्ठा बृहत शांति स्नात्र मा पूजन द्वारोंदघाटन एवं सतर्भेदी पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे गौरतलब है की लगभग 800 वर्ष प्राचीन श्री पदमप्रभ स्वामी जिनालय एवं 1200 वर्ष प्राचीन शांतिनाथ प्रभु जिनालय का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें परिपाटी अनुसार चरण पादुका कलश ध्वज दंड आदि की प्रतिष्ठा होगी