किस्तों मे भूखंड देने के नाम पर साई नाथ धाम धोखाधड़ी प्रकरण ,
साईनाथ धाम संघर्ष समिति के पदाधिकारी हर्ष रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता उदयपुर रेंज से मिले बयान दर्ज हुए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 11 मार्च पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज अजय पाल लांबा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता उदयपुर रेंज के हर्ष रत्नू ने कार्यालय पत्रांक संख्या 2772 के तहत साईनाथ धाम संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी ,सचिव पुष्पेंद्र सुराणा को पत्रवाली लेकर आज उदयपुर उनके ऑफिस मे सभी दस्तावजो के साथ पूरी फाइल प्रमुख समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया कवरेज के साथ पहुंचे लगभग 1 घंटे तक सभी आवश्यक दस्तावेजों को पूरी तरह जानकारी दी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू ने पूरी गंभीरता से सुनने के बाद पूरा भरोसा दिलाया की धोखाधड़ी के शिकार हुए व्यक्तियों को पूरा न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा इसके लिए तुरंत धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों को तलब कर पूरा दबाव बनाया जाएगा और निवेशकों का पैसा लौटाने का हर संभव प्रयास करेंगे इसके बाद बयान दर्ज कराए
साईनाथ धाम संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की साईनाथ धाम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्ष 2010 मे लोक लुभावन विज्ञापन देकर किस्तों में भूखंड देने का वादा किया था और 1500 से अधिक निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों ने अपनी खून पसीने की कमाई को भूखंड लेने के लिए साई नाथ धाम डेवलपर्स को 5 वर्षों की किस्तों में पैसे जमा कराए लेकिन 5 वर्ष पूरे होने के बाद भी ना भूखंड दिया ओर ना ही जमा पैसा लौटाया
साईनाथ धाम संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की पिछले 9 वर्षों में साईनाथ धाम संघर्ष समिति द्वारा लगतार आंदोलन कर भूखंड देन या पैसा लौटाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था और इसको लेकर विभिन्न थानों में एफ आई आर भी लगा रखी थी
इसको लेकर साइन नाथ धाम संघर्ष समिति के पदाधिकारी कैलाश सोनी के नेतृत्व मे भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को पूरे प्रकरण की जानकारी देकर पुलिस प्रशासन से बातचीत करने का आग्रह किया और जल्द से जल्द सैकड़ो पीड़ितों को न्याय दिलाने की गुहार की थी आज पुनः दामोदर अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू से इस प्रकरण को अवगत करा कर पूरी गंभीरता से पीड़ित निवेशको को न्याय दिलाने के लिए पुरजोर तरीके से कहा