शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत सरदार नगर बस स्टैंड, बनेड़ा में की गई कार्रवाई
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
13 मार्च 2024
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत सरदार नगर बस स्टैंड , बनेड़ा में जिला कलेक्टर महोदय श्रीमान राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा , डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा सरदार नगर बस स्टैंड पर स्थित श्री देवनारायण मिष्ठान भंडार से निरीक्षण कर गुलाब जामुन तथा केसर बाटी के नमूने जांच हेतु लिए गए तथा विक्रेता को खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने हेतु निर्देशित किया गया हैं । लिए गए सभी नमूनो को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि उपरोक्त अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा , ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके । टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रेमचंद शर्मा, सरस डेयरी प्रतिनिधि श्री दुर्गेश कुमार डीडवानिया तथा श्री गोपाल खटीक मौजूद रहे।