भगवान पदम प्रभु एवं शांतिनाथ प्रभु के मंदिर में जिर्णोद्धार के पश्चात कलश ध्वज दंड की प्रतिष्ठा धर्म अनुसार संपन्न
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर श्वेतांबर जैन समुदाय द्वारा भगवान पदम प्रभु एवं भगवान शांतिनाथ प्रभु के मंदिरों की पुनः:जिर्णोद्धार के पश्चात मंदिर के शिखर पर विधिवत कलश एवं ध्वज दंड की प्रतिष्ठा धर्मोअनुसार विधि विधान से संपन्न हुई जानकारी के अनुसार लाला हेमंत कोठारी एवं अहमदाबाद के भूषण भाई शाह ने बताया कि शाहपुर नगर में श्वेतांबर जैन समुदाय द्वारा राजस्थान में 21 मंदिरों की प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शाहपुरा के बालाजी छतरी आर्य समाज के पीछे भगवान पदम प्रभु मंदिर एवं भामाशाह की हवेली के पास भगवान शांतिनाथ प्रभु मंदिर में अहमदाबाद के भूषण भाई शाह परिवार जैन समुदाय एवं ट्रस्ट के द्वारा पुन: जिर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने के पश्चात बुधवार को धार्मिक रीति रिवाज संतों एवं समाजजन के साक्षय में धार्मिक विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ कुंभ ,दीपक, माणक, तोरण स्थापना कर अठारह अभिषेक नवग्रह 10 दिगपाल अष्ट मंगल पतला पूजन करके शुभ मुहूर्त में व्रहत शांति स्नान माहा पूजन कर थाली एवं शंख बजा कर मंदिर के शिखर पर कलश एवं ध्वज की प्रतिष्ठा पूजन करके मंत्रोचार के साथ की गई इस अवसर पर सैकड़ो भक्तों द्वारा भगवान के जयकारों से आकाश गूंजायमान हो गया एवं जिनालयों का मंगलमय कार्यक्रम संपन्न हुआ