*ज़िले में हर्ष और उल्लास से आयोजित हो रहे फूलडोल महोत्सव के मेले में पहुँचे ज़िला कलेक्टर*
*मेले में चिकित्सा व्यवस्था का ज़िला कलेक्टर ने लिया जाएजा*
*ज़िला कलेक्टर ने मेले में राजीविका द्वारा संचालित स्टालों से गुणवत्ता पूर्ण सामग्री ख़रीद कर महिलाओं का किया उत्साहवर्धन*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा , 28 मार्च | ज़िले में अत्यंत उमंग और उत्साह से आयोजित हो रहे फूलडोल मेले में गुरुवार को व्यस्थाओ की समीक्षा करने के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत पहुँचे | मेले में ज़िला कलेक्टर ने चिकत्सा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया |
ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने मेले में लगी स्टाल्स का मुआइना किया तथा
राजीविका द्वारा आयोजित स्टाल से
गुणवत्तापूर्ण हस्तनिर्मित सामग्री
ख़रीद कर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया तथा अग्रिम भविष्य में निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया | उल्लेखनीय है की राजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम बार फूलडोल मेले में राजीविका की स्टाल्स को ज़िला कलेक्टर के सहयोग से लगाया गया है |