गंगापुर में पुलिस,बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल दिया भय मुक्त मतदान का संदेश।
गंगापुर –
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
लोकसभा चुनाव घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार शांतिपूर्ण मतदान और मतदाताओं को बिना किसी दबाव स्वतंत्र रूप से वह मुक्त होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए नगर में बीएसएफ के जवानों सहित पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। नगर में कोर्ट चौराहा से बीएसएफ जवानों सहित चोकी प्रभारी रेवत सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने रवाना होकर बस स्टैंड, अग्रसेन बाजार,सदर बाजार, मस्जिद चौक, कुण्ड चौक,शिवरती दरवाजा, बावड़ी दरवाजा, नर्सिंग चौक होते हुए हुए पुलिस चौकी पहुंचे। थाना अधिकारी फूलचंद ने कहा कि क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में आमजन के मन में मतदान के प्रति विश्वास पैदा करने व निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान को सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर मतदान के प्रति जागरूकता व नीर्भीक मतदान करने के साथ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने का संदेश दिया।