गंगापुर में सकल जैन महिला समाज द्वारा होली स्नेह मिलन आयोजित।
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सकल जैन महिला समाज द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत समाज की वरिष्ठ बहनों ने होली का गीत गाकर किया। उसके बाद बहनों ने रैंप वॉक द्वारा चलकर अपने पुराने परिधानों की कलाकृति को दर्शाया। उसके पश्चात विभिन्न प्रकार के विषयों पर आधारित सुंदर ड्रामो की प्रस्तुति दी गई और ग्रुप डांस द्वारा कार्यक्रम को सुंदर बनाया गया । एकल डांस और एकल गीतो की भी प्रस्तुति दी गई। बीच बीच में दर्शक बहनों से भी प्रश्न पूछकर उनको भी कार्यक्रम में सम्म्मलित कर लिया गया तत्पश्चात गेम का सेशन भी रहा। कार्यक्रम में तीन लक्की ड्रा निकाले गए जिससे सभी में कार्यक्रम के अंत तक उत्साह बना रहा। कार्यक्रम का संचालन अंजु रांका और ऐश्वर्या मेहता ने किया।