गंगापुर में पोषण पखवाड़े में महिला संगोष्ठी का आयोजन।
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत नगर के वार्ड 11 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में महिलाओं को संतुलित आहार और मौसमी फल,हरे पत्तेदार सब्जियों का उपयोग करने से एनीमिया पर नियंत्रण व सामुदायिक उत्सव के बारे में जानकारी दी। तथा सभी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एप्स की जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की शपथ दिलाई।साथ ही उनसे अपने परिवेश के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की! कार्यक्रम में पोषाहार से विविध प्रकार से व्यंजन बनाकर प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण शर्मा,रूकमण माली, गुड्डी माली, सपना शर्मा,निर्मला तिवारी, वंदना जीनगर, माया दाधीच, हसीना बानू,रामकन्या शर्मा, उषा शर्मा आदि मौजूद थी।